देहरादून में रिलीज़ हुई योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म, दर्शकों में दिखा खास उत्साह

देहरादून: देहरादून के सिनेमाघरों में इन दिनों “योगी—योगी” के नारे गूंज रहे हैं। यह माहौल किसी चुनाव प्रचार या आंदोलन का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म की रिलीज़ का है। फिल्म दर्शकों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रही है और सिनेमाघरों में लगातार भीड़ बढ़ रही है।

यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित पुस्तक “The Monk Who Became CM” पर आधारित है। सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले रितु मेंगी द्वारा निर्मित और रविंद्र गौतम निर्देशित इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक जीवन यात्रा को सजीव किया है।

देहरादून में पहला प्रीमियर

फिल्म का पहला प्रीमियर 19 सितंबर को पीवीआर राजपुर रोड, देहरादून में आयोजित किया गया। इस मौके पर न सिर्फ वयस्क दर्शक बल्कि स्कूली छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। फिल्म उत्तराखंड के पहाड़ी गांव में जन्मे एक साधारण बालक की गाथा है, जो योगी बना और फिर सामाजिक संघर्षों को पार करते हुए भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हुआ।

कलाकार और निर्माण

फिल्म में अनंत जोशी के साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ हो चुकी है। निर्माण के दौरान मेकर्स ने तथ्यात्मक सटीकता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दिया है।

फिल्म में दिखाए गए प्रमुख पहलू

* मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के शुरुआती कार्यकाल और उनकी भूमिका
* गोरखपुर से सांसद के रूप में कार्य, चुनावी जीत और संसद में हस्तक्षेप
* गोरखपुर मठ के महंत के रूप में जीवन और नाथ पंथ की परंपरा
* अजय मोहन बिष्ट के रूप में उनका बचपन और पहाड़ों में बीता साधारण जीवन

यह फिल्म न सिर्फ एक राजनीतिक जीवनी है बल्कि प्रेरणा, संघर्ष और नेतृत्व की कहानी भी है, जो हर उम्र के दर्शकों को जोड़ने का प्रयास करती है।

!-- Google tag (gtag.js) -->