देहरादून सोशल में 28 सितम्बर को जीवंत होगा वायरल ‘फेक संगीत’

देहरादून। सोशल देहरादून इस बार वायरल फेक संगीत ऑफ पीटी सर और इंग्लिश मैम को जीवन्त रूप देने जा रहा है। यह आयोजन शनिवार, 28 सितम्बर को शाम 4 से 6 बजे तक देश के पाँच शहरों – मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, देहरादून और लखनऊ – में आयोजित किया जाएगा। यह एक अनोखा कम्युनिटी-फर्स्ट सेलिब्रेशन है, जो इस वायरल ट्रेंड को भारतीय शादी के संगीत और ग्लोबल फैन मीट के ऊर्जावान मिश्रण के रूप में पेश करेगा, जिसमें सोशल का खास खाना, ड्रिंक्स और जोशीला माहौल शामिल होगा।

ग्राहक यहाँ पूरे शादी-स्टाइल का अनुभव ले सकेंगे, जिसमें इंग्लिश मैम के गानों पर कराओके सेशन, बॉलीवुड संगीत स्टेप्स और पॉप कोरियोग्राफी के साथ डांस-ऑफ, “दुल्हन” को लेकर मजेदार ट्रिविया राउंड्स और सोशल का बेमिसाल खाना, ड्रिंक्स और कम्युनिटी वाइब्स शामिल होंगे।

मेहमानों को पारंपरिक भारतीय परिधानों में आने और इस मस्तीभरे देसी-स्टाइल उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस मौके पर सोलिटारियो डायमंड्स पाँचों स्थानों पर शानदार डायमंड ज्वेलरी गिवअवे कर इस आयोजन में अतिरिक्त चमक जोड़ेंगे।

कार्यक्रम विवरण:

तारीख – शनिवार, 28 सितम्बर 2025;

समय – शाम 4 से 6 बजे तक;

स्थान – देहरादून SOCIAL

बुकिंग BookMyShow के माध्यम से की जा सकती है।

!-- Google tag (gtag.js) -->