धारदार हथियार से युवक पर हमला, मौत, आरोपी फरार

देहरादून: कोतवाली डालनवाला की अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड पर दो व्यक्तियों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। इस घटना से इस इलाके में हड़कंप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इससे पहले तक उसके परिजनों द्वारा उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र स्वराज सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, डालनवाला के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि मृतक युवक के परिजनों का पड़ोस में रहने वाले सुकिंदर सिंह के परिवार से पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार शाम के समय सुकिंदर सिंह के पुत्रों निखिल व अमन द्वारा उक्त विवाद के चलते मृतक को बुलाकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसे घायल अवस्था में परिजनों के जरिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के संबंध में परिजनों ने तहरीर दी। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश के लिए अलग अलग टीमो द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले पर जगह जगह दबिश दी जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

!-- Google tag (gtag.js) -->