देहरादून : देहरादून सोशल 6 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक ऑक्टोबियरफेस्ट 2025 का आयोजन करेगा। इस वार्षिक आयोजन में बीयर ऑफर, फूड प्लैटर और विभिन्न गतिविधियाँ शामिल होंगी।

त्योहार का मुख्य आकर्षण बीयर रहेगी। बकेट डील्स में 3, 6 और 9 पिंट्स पर 20% तक की छूट दी जाएगी। इस साल सॉसेज प्लैटर की भी वापसी होगी और यह बकेट-एंड-प्लैटर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध रहेगा।
हर टेबल पर ब्रू बिंगो रखा जाएगा, जिसमें बीयर से जुड़े टास्क होंगे जैसे एक बार में पूरा पिंट पीना, बीयर गिरा देना और पीना जारी रखना, या बीयर को डेज़र्ट के साथ लेना। मेहमान इन टास्क को पूरा कर सकेंगे।
आउटलेट को बंटिंग्स और डेकोर से सजाया जाएगा। देहरादून सोशल का कहना है कि ऑक्टोबियरफेस्ट का उद्देश्य लोगों को एक साथ लाकर बीयर, भोजन और समय साझा करना है।
इम्प्रेसेरियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की चीफ ग्रोथ ऑफिसर, दिव्या अग्रवाल ने कहा, “ऑक्टोबियरफेस्ट एक ऐसा आयोजन है जिसका हमारी कम्युनिटी हर साल इंतजार करती है। इसमें साझा करने के लिए बकेट्स, खाने के लिए प्लैटर और आपसी सहभागिता के लिए गतिविधियाँ शामिल हैं। हर साल हम इसमें नए तत्व जोड़ते हैं ताकि इसे वैश्विक ऑक्टोबियरफेस्ट से जोड़ सकें और मेहमानों के लिए प्रासंगिक बना सकें।”
ऑक्टोबियरफेस्ट 2025 का आयोजन देहरादून सोशल में 19 अक्तूबर तक चलेगा।