तुलाज़ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ फ्लैगशिप हैकथॉन ‘हैक द फ्यूचर 2.0’

देहरादून: तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय फ्लैगशिप हैकथॉन “हैक द फ्यूचर 2.0” का सफल आयोजन तुलाज़ कंप्यूटर सेंटर में किया गया। “कोड – क्रिएट – चेंज” थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सस्टेनेबिलिटी, सिक्योरिटी और सोसाइटी के क्षेत्रों में नवाचार के माध्यम से फ्यूचरटेक फॉर इम्पैक्ट को प्रोत्साहित करना था।

उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथियों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शशि बहुगुणा रतुड़ी (नमकवाली) रहीं, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी शब्दों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़ा रहना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को दीर्घकालिक सोच, धैर्य और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देने तथा शॉर्टकट और अनैतिक तरीकों से बचने की प्रेरणा दी।

हैकथॉन में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में 30 से अधिक सॉफ्टवेयर और 20 से अधिक हार्डवेयर समस्याओं पर टीमों ने काम किया और कुल ₹2.4 लाख से अधिक के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा की। यह आयोजन अनस्टॉप द्वारा संचालित था, जिसमें एडबल्यूएडीएच आईआईटी रोपड़-टीआईएफ तकनीकी भागीदार और .एक्सवाईजेड गर्वित प्रायोजक रहे।

समापन समारोह प्रतिभा और उपलब्धि का जीवंत उत्सव रहा। तुलाज़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन रौनक जैन और वाइस प्रेसिडेंट – टेक्नोलॉजी डॉ. राघव गर्ग ने विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संदीप कुमार, सह-संयोजक सौरभ सिंह एवं डॉ. ऋतु पाल, तथा छात्र संयोजक अभिषेक मौर्य रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->