भूबैकुंठ धाम बदरीनाथ में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का पथ संचलन

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
बदरीनाथ धाम में भारत माता की जय उद्घोष के साथ स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन किया। संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर पूरे वर्ष भर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम मनाने जा रहा है शताब्दी वर्ष मनाने की शुरुआत विजयदशमी के पर्व पर पथ संचलन कार्यक्रम से प्रारंभ हो चुका है। इसी परिपेक्ष में भगवान बद्री विशाल के श्री चरणों में स्वयं सेवकों की मेहनत से पहली बार पथ संचलन कार्यक्रम किया गया पथ संचलन से पूर्व स्वामीनारायण आश्रम के विशाल कक्ष में संघ के प्रांत प्रचारक डा. शैलेंद्र जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मातृ भूमि की रक्षा हेतु शास्त्र के साथ शस्त्र भी जरूरी हैं विजय दशमी के उपलक्ष्य में देशभर में संघ के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने डा. हेडगेवार, बाबा साहब देवरस, रज्जू भैया आदि संघ के प्रमुख मार्गदर्शकों का स्मरण करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार तक स्वयंसेवी पहुंचकर युवाओं को शाखाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।उनका कहना था कि कलियुग में संगठन में ही शक्ति है।
आज हमारी सनातन संस्कृति एवं संस्कारों का ही प्रभाव है कि आज विश्व के 60 देशों में संघ की शाखाएं हैं। संघ व्यक्ति केंद्रित नहीं बल्कि सर्वसमावेशी तथा सह अस्तित्व की भावना में विश्वास रखता है। संघ के कार्यकर्ता का जीवन मातृ भूमि के लिए न्यौछावर है। भारतीय सनातन संस्कृति ऋषि मुनियों की विरासत है इसे बचाने का काम संघ का है। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने की ऐतिहासिक यात्रा, राष्ट्रीय एकता अखंडता,समाजसेवा, राष्ट्र निर्माण और संगठन के आदर्शों पर प्रकाश डाला।इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश मे स्वामीनारायण आश्रम से भगवान बद्री विशाल के प्रांगण तक भव्य पथ संचलन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों के साथ तीर्थ यात्रियों ने भी पथ संचलन का जय घोष के उद्घोष के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक मनोज,बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, महात्मा अमित दास महाराज, जिला प्रचारक मिथिलेश, माननीय मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दलबीर दानू ,श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्रीमान ऋषि प्रसाद सती, पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति के सदस्य देवी प्रसाद देवली, मंदिर समिति के पूर्व धर्माअधिकारी श्रीमान भुवन चंद्र उनियाल, बद्रीनाथ व्यापार संघ की पूर्व अध्यक्ष विनोद नवानी, दसोली खंड के खंड कार्यवाहक कुलबीर बिष्ट, ज्योर्तिमठ नगर के खंड कार्यवाह धर्मेश्वर प्रसाद थपलियाल, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी वेंकटेश, आशीष,राकेश, अशोक टोडरिया, अंशुमान भंडारी समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, बद्रीनाथ पुरी के संत समाज,गणमान्य नागरिक तथा तीर्थयात्री और स्थानीय लोग शामिल रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->