देहरादून। प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग कार्यालय के प्रांगण में धरने पर बैठे नियमित वर्कजार्च कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का धरना एवं कार्मिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। गढ़वाल मंडल तथा कुमाऊं मंडल के दो-दो सेवानिवृत कर्मचारी धरना स्थल में अनशन पर बैठे।
संघर्ष समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष खेमराज सिंह कुंडरा ने बताया कि दोनों विभागों के सेवानिवृत कर्मचारी पेंशन जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठने पर मजबूर हैं, लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। संघर्ष समिति के प्रान्तीय सचिव हिकमत सिंह नेगी, रामराज मौर्य, विजय कुमार, रणवीर सिंह नेगी, बलवंत सिंह भंडारी आदि के नेतृत्व में सिंचाई विभाग से धर्म सिंह रावत व जवरा सिंह मखनौला टिहरी और लोक निर्माण विभाग पौड़ी से वचन सिंह व गुलाब सिंह कर्मिक अनशन में बैठे हैं।
