साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला

स्कूली छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों की विस्तृत जानकारी देते हुए बचाव के उपायों की दी जानकारी

सभी को “सर्तक रहे, सुरक्षित रहे“ का दिया संदेश

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्रों में साइबर अपराधों तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में आज दिनांक: 25-10-25 को थाना कालसी क्षेत्रांतर्गत जन जागरूकता अभियान चलाकर पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कालसी में नशा उन्मूलन व साइबर अपराध के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उक्त विद्यालय के छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।

जागरुकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा अध्यापकगणों को सम्बोधित करते हुए पुलिस टीम द्वारा उन्हें साइबर अपराधों के तरीके व उनसे बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी दी गयी। इस दौरान उपस्थित बच्चो/अध्यापकों को पुलिस टीम द्वारा किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करने, किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए ओटीपी या मांगी गयी निजी जानकारी को शेयर न किये जाने की हिदायत दी गई, साथ ही किसी के साथ भी साईबर अपराध घटित होने पर तत्काल हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु अवगत कराया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा छात्र/छात्राओं तथा उपस्थित अन्य व्यक्तियों द्वारा साइबर अपराधों के सम्बंध में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। दून पुलिस की आमजन से अपील साइबर अपराधों के प्रति सतर्कता में ही बचाव है, अतः “सतर्क रहें, सुरक्षित रहें“।

!-- Google tag (gtag.js) -->