जे जे फार्म में”दर्द ए जुदाई” पुस्तक का विमोचन

शामली : जे जे फार्म शामली में संत प्रवर विजय कौशल जी महाराज द्वारा जनपद शामली के ग्राम सिलावर निवासी प्रवीण तरार प्रबंधक आर डी इंटर कॉलेज सिक्का सिलावर की एक और पुस्तक “दर्द ए जुदाई ” (ग़ज़ल संग्रह) का विमोचन किया। दर्द ए जुदाई पुस्तक नीलम पब्लिकेशन मुंबई द्वारा प्रकाशित हुई। प्रवीण तरार की पूर्व में भी कई पुस्तक के प्रकाशित हो चुकी है जिनमें “जख्म ए बेवफाई” “बेवफा जिंदगी” (ग़ज़ल संग्रह) साझा संकलन में “एहसास ए मोहब्बत” “जज़्बात ए इश्क ” में रचनाएं प्रकाशित हुई वह संपादक के रूप में भी सफल कार्य किया। इसके अलावा साझा संकलन में “बेपनाह इश्क” “चंद्रयान चांद के पार चलो” “प्रेम पुष्प” “रुह तक” “श्रमिक मजदूर या मजबूर” “आवारगी” “नई बुलंदियां” “शान ए तिरंगा” “अब की होली रामलला संग” प्रकाशित हो चुकी है। इसके साथ ही एक हिंदी देहाती फिल्म (बिगाड़ूं) के लिए भी चार गीत लिखे जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए। समय-समय पर स्थानीय समाचार पत्रों में भी इनके द्वारा रचित रचनाएं प्रकाशित होती रहती है। पुस्तक विमोचन में पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, चरत बंसल, अतुल बंसल, जयदेव मलिक, ब्रजेश वशिष्ठ, राजबीर सिंह,देवेन्द्र गर्ग, अनुराग शर्मा, रोबिन गर्ग, दीपक कुमार संगल, जयप्रकाश शर्मा, बिनोद अत्री आदि उपस्थित रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->