द पॉली किड्स मोहकमपुर और तुनवाला ने वार्षिक समारोह मनाया

देहरादून: द पॉली किड्स मोहकमपुर और तुनवाला शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह शनिवार, 15 नवंबर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला में भव्य रूप से आयोजित किया। कार्यक्रम दो अलग-अलग सत्रों में हुआ, जिसमें लगभग 200 बच्चों ने “कार्निवल 2025” और “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।

समारोह में लगभग 500 अभिभावक एवं अतिथि शामिल हुए और बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार कार्यक्रमों का आनंद लिया। मोहकमपुर शाखा ने रंग–बिरंगे कार्निवल थीम के तहत प्रशंसनीय प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें फैन डांस, बटरफ्लाई डांस, अलादीन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और स्क्विड गेम डांस विशेष रूप से सराहे गए।

तुनवाला शाखा ने सितारों से सजी थीम “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” पर प्रस्तुति दी, जिसमें छात्रों ने लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध दृश्य और नृत्य अभिनय जीवंत रूप में मंचित किए। ‘टुकुर बीट्स’, ‘डांसिंग फीट!’, ‘गलती से मिस्टेक’, ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ और ‘डांस पंजाबी स्टाइल’ जैसे कार्यक्रम दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।
द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रु, संस्थापक निदेशक रंजना महेन्द्रु, निदेशक सिद्धार्थ चंदोला, आलोक छेत्री तथा वंदना छेत्री ने अभिभावकों एवं अतिथियों के अत्यधिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

वार्षिक समारोह में उपस्थित प्रमुख जनों में माधवी भाटिया, शिप्रा आनंद, नंदिता सिंह, ऋषभ डोभाल, तरुण ठाकुर, उदय गुर्जल, आशिष कुमार, गीतिका चाल्गा, शालिनी नेगी, सिस्टम कोऑर्डिनेटर दिव्या जैन, इवेंट एवं एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर दीप्टि सेठी, हेडमिस्ट्रेस पूनम निगम, मीनाक्षी धवन, नेहा सहगल, हिमांशी अरोड़ा, रजनी कालरा एवं नेहा बिष्ट गीतांजलि आहुजा, हरजीत कौर, पारुल, शिवानी मज़्ज़ारी शामिल रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->