नगर निगम सफाई कर्मचारियों के चुनाव आज 

  • अध्यक्ष पद पर तीन और सचिव पद पर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में 
  • 584 सफाई कर्मचारी करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

देहरादून। नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के साढ़े नौ वर्ष बाद हो रहे चुनाव को लेकर सफाई कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है। इस चुनाव में अध्यक्ष और सचिव के पद पर लगभग पांच प्रत्याशी मैदान में है जिसमें जहां अध्यक्ष पद पर तीन और सचिव पद पर दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और इस पद के लिए कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है। वही बात करें सफाई कर्मचारियों की तो उनमें इन चुनाव को लेकर इस कदर जबरदस्त माहौल है कि उनका कहना है कि इस बार कोई बड़ा उलट फेर हो सकता है। नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव में लगभग 584 कर्मचारी अपने मत का प्रयोग करेंगे।

नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार सोनू खैरवाल का कहना है की सफाई कर्मचारी इस बार बदलाव के मूड में दिखाई दे रहे हैं। सफाई कर्मचारी बाबुओं के भ्रष्टाचार से आजीज आ चुके हैं। नगर निगम के स्थाई कर्मचारियों को भूमि दिलाने का काम अगर वह जीत कर आते हैं तो करेंगे, इसके अलावा पदोन्नति के नाम पर कार्यवाहक सुपरवाइजर की प्रथा को समाप्त करवाने का काम करेंगे। साथी पार्षदों के अधीन स्वच्छता समिति को भी समाप्त करवाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। वही सचिव पद की उम्मीदवार विनोद कुमार का कहना है कि जो भी समस्याएं स्थाई, नाला गैंग, रात्रि गैंग, पुरानी मोहल्ला स्वच्छता समिति के सफाई कर्मचारियों की है उनका समाधान करवाने का पूरा प्रयास रहेगा। बता दें की सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर सोनू खैरवाल, मीनू गागट और राजेश कुमार मैदान में है वही सचिव पद पर धीरज पार्टी और विनोद कुमार के बीच कांटे का मुकाबला है।

!-- Google tag (gtag.js) -->