देहरादून। देहरादून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट 04/10/25 सुबह 10:00से अपनी जायज मांगों को लेकर 48 घंटे तक सामूहिक उपवास का समापन हुआ

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन मुरादाबाद के म. का. अध्यक्ष सकराम मीना व देहरादून के शाखा अध्यक्ष अतेंद्रपाल सिंह जी ने बताया लोको पायलट को मिलने वाले किलोमीटर भत्ता में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी नहीं की गई जिससे लोको पायलटों में आक्रोश है ओर जिसको लेकर हमारे मातृ संगठन AILRSA विगत दो वर्ष से कई बार लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया जिसमें मुख्यत किलोमीटर भत्ते में बढ़ोतरी, mileage पर 70 प्रतिशत इनकम टैक्स छूट समेत कई मांगों को लेकर पूरे देश के लोको पायलट आज यानि गुरुवार को 48 घंटे हंगर फास्ट सुबह 10:00 समाप्त किया गया इसमें देहरादून के 70 लोको पायलट भी भूखे रहकर रेल संचालन कर रहे थे जिससे काफी लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो रही थी बावजूद इसके हौसले में कोई कमी नहीं थी
इसके अलावा रनिंग स्टाफ में अब महिलाएं भी हैं। ऐसे में लोकोमोटिव में शौचालय न होने से परेशानी आ रही है। वे सभी आज तक उपवास पर रहे
यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो आगे बड़े आंदोलन करना पड़ सकता है
प्रदर्शन में उपस्थित लोको पायलट शाखा सचिव विनोद कुमार की शाखा अध्यक्ष अतेंद्र पाल योगेंद्र सिंह मनोज सिंह मनोज सिंह योगेश कुमार यादव हरमेश सिंह कुमार कुमारी कुमारी रितु जोशी बृजपाल अनुज शर्मा जितेंद्र पाल हरि सिंह जितेंद्र कुमार गिरीश भट्ट, कृष्ण कुमार, मनोज सिंह, दानवीर सिंह, हरमेश सिंह, छत्रपाल सिंह, मोहित यादव, शामिल रहे । बृजपाल की मुख्य लोक कौन रक्षक के द्वारा जूस पिलाकर सभी का उपवास समाप्त कराया।
