यातायात नियमों का पालन करेंगे, अपने साथ औरों को भी सुरक्षित रखेंगे

10वें उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न-ए-विरासत के चौथे दिन दो नाटकों का हुआ मंचन
नाटकों के जरिये दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, यातायात नियमों के पालन का किया आह्वान

देहरादून। वरदान संस्था और तस्वीर आर्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे 10वें उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न-ए-विरासत के चौथे दिन दो नाटकों का मंचन हुआ। हरिद्वार रोड स्थित कंबाइंड (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल स्टडीज एंड रिसर्च (सीआईएमएसआर) और राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी में कलाकारों ने नाटकों के जरिये युवाओं को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
हरिद्वार रोड स्थित सीआईएमएसआर में कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी, प्राचार्य डा. चेतना, शिक्षाविद डा. सुनील अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नई दिल्ली के राहुल खन्ना एजुकेशन थ्रू थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और संवादों से युवाओं के मन को झकझोर दिया।
ललित जोशी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। बहुत ही प्रतिभावान युवाओं को हमने इन दुर्घटनाओं में खोया है। जब तक सभी लोग यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक नहीं होंगे, तब तक दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सकेगा।
इसके बाद कलाकारों ने माजरीमाफी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में नाटक का मंचन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को खुद में सुधार करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग खुद नियमों का पालन करने का संकल्प लें तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। मुख्य अतिथि समाजसेवी व फिल्म अभिनेत्री इंद्राणी पांधी व डा. सुनील अग्रवाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. कमलेश कुमार मिश्र को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आयोजन में विवेक बड़थ्वाल, पारस शर्मा, मनोज दसौनी, संजय मेवाड़, नितेश कुमार, अमित शर्मा समेत अन्य ने सहयोग दिया।

!-- Google tag (gtag.js) -->