चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
बिगत 13 दिसंबर को रात्रि लगभग 10.00 बजे शिकायतकर्ता निवासी नेपाल, हाल निवासी कर्णप्रयाग द्वारा कोतवाली में सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र लगभग 13 वर्ष) बिना बताए घर से कहीं चली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई।
कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर तत्काल सघन तलाश अभियान चलाया गया, किन्तु प्रारंभिक प्रयासों में गुमशुदा का कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके उपरांत पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का सहारा लेते हुए सर्विलांस टीम की सहायता से गुमशुदा के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की।
लगातार प्रयासों एवं सूझबूझ के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा 14 दिसंबर को तहसील कॉलोनी, कर्णप्रयाग क्षेत्र से नाबालिग बालिका को पूर्णतः सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के पश्चात आवश्यक पूछताछ एवं औपचारिकताओं के बाद बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली।
गुमशुदा बालिका से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह घरेलू कारणों से नाराज होकर अपनी एक सहेली के घर चली गई थी। पुलिस द्वारा बालिका को समझाइश देते हुए भविष्य में इस प्रकार के कदम न उठाने के लिए परामर्श भी दिया गया।

