एनएसयूआई उत्तराखंड ने देहरादून की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

देहरादून।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) उत्तराखंड द्वारा देहरादून जनपद में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं एवं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही कथित मनमानी और धोखाधड़ी के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) देहरादून को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ को अवगत कराया कि देहरादून में गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत कुछ निजी अस्पतालों द्वारा कार्डधारकों से अवैध रूप से धनराशि वसूली, अनावश्यक जांचें लिखने तथा मरीजों पर मानसिक दबाव बनाए जाने की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जो अत्यंत गंभीर विषय है। एनएसयूआई ने मांग की कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी निजी अस्पतालों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए तथा जनपद की समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप सिंह तोमर, पुनीत राज, हन्नी, राहुल, सहित दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->