अप्रैल माह से पहले निपटाएं बैंक का काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

देहरादून। मार्च का महीना खत्म होने की ओर है। अगले महीने यानी अप्रैल 2024 में कई त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं। बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े। इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख ले।

बता दें कि अगले महीने यानि अप्रैल में काफी छुट्टियां आने वाली हैं। अप्रैल, 2024 में अलग-अलग जोन में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 11 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, फरवरी माह में 4 रविवार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 6 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं।ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं। 01 अप्रैल 2024 क़ो वित्तीय वर्ष के अंत में बैंक खाते बंद होने के कारण अवकाश रहेगा। 05 अप्रैल 2024 बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जुमात-उल-विदा के कारण श्रीनगर, जम्मू और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 07 अप्रैल 2024 रविवार के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 09 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष और पहली नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 10 अप्रैल 2024 ईद के कारण कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे। 11 अप्रैल 2024 ईद के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 13 अप्रैल 2024 दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 14 अप्रैल 2024 रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 15 अप्रैल 2024 हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंक बंद रहेंगे। 17 अप्रैल 2024: श्री राम नवमी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 20 अप्रैल 2024 गरिया पूजा के कारण अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 21 अप्रैल 2024 रविवार के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।27 अप्रैल 2024 चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 28 अप्रैल 2024 रविवार के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

6 thoughts on “अप्रैल माह से पहले निपटाएं बैंक का काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

  1. of course like your web-site however you have to take a look at the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to tell the truth however I will surely come again again.

  2. Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->