छत पर सौर पैनल लगवाएंः इस बार छठ पूजा टाटा पॉवर रिन्युएबल्स के सौर समाधानों के साथ मनाएं

गोरखपुर। भारत में छठ उत्सव मनाया जा रहा है, वहीं टाटा पॉवर की सब्सिडियरी और अग्रणी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी, टाटा पॉवर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) द्वारा उत्तर प्रदेश के निवासियों को सौर ऊर्जा के साथ यह त्योहार मनाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। छठ पूजा के अवसर पर परिवार के स्वास्थ्य व समृद्धि के लिए सूर्य देवता की पूजा की जाती है। यह त्योहार ग्रीन एनर्जी और सामुदायिक उन्नति के टाटा पॉवर के उद्देश्य के अनुरूप परंपरा के साथ सस्टेनेबिलिटी का महत्व प्रदर्शित करता है।
इस त्योहार के अवसर पर टाटा पॉवर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मैरियट में छठ पूजा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर से माननीय सांसद, श्री रवि किशन उपस्थित थे, जिन्होंने लोगों को राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए टाटा पॉवर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर टाटा पॉवर टीम के सदस्य, महत्वपूर्ण चैनल पार्टनर एवं अन्य हितधारक भी मौजूद थे, जो क्षेत्र में सस्टेनेबल एनर्जी समाधानों को बढ़ावा देते हुए यह त्योहार मनाने के लिए यहाँ आए थे।
टीपीआरईएल ने उत्तर प्रदेश में काफी विस्तार कर लिया है। यह राज्य में 95 मेगावॉट क्षमता की रिन्युएबल एनर्जी प्रदान कर रहा है। ‘घर घर सोलर, टाटा पॉवर के संग’ जैसे अपने विभिन्न अभियानों के साथ टीपीआरईएल लगातार घरों में सौर ऊर्जा प्रदान कर रहा है और समुदायों को सशक्त बनाकर समावेशी वृद्धि लेकर आ रहा है। अत्याधुनिक सोलर रूफटॉप सॉल्यूशंस प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता ने ऊर्जा की बचत करने, बिजली का खर्च कम करने, और नागरिकों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है।
टाटा पॉवर रिन्युएबल्स द्वारा सैल और मॉड्यूल तिरुनेल्वेली में कंपनी के 4.3 गीगावॉट मैनुफैक्चरिंग प्लांट में स्थानीय स्तर पर बनाए जाते हैं, और 25 साल की विस्तृत वॉरंटी के साथ आते हैं। टाटा पॉवर रिन्युएबल्स के समाधान बेजोड़ विश्वसनीयता एवं दीर्घकालिक बचत प्रदान करते हैं। कंपनी देश में 2.5 गीगावॉट से ज्यादा क्षमता के रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर चुकी है। कंपनी के 1,00,000 से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक इन समाधानों पर भरोसा करते हैं। साथ ही, कंपनी का चैनल पार्टनर नेटवर्क 500 से बढ़कर 5000 हो गया है, जिससे देश के हर कोने में क्लीन एनर्जी पहुँचाने की कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
टीपीआरईएल द्वारा छठ पूजा का पर्व न केवल सूर्य देवता की पारंपरिक पूजा करके बल्कि एक ग्रीन भविष्य के लिए ठोस कदम उठाकर भी मनाया जा रहा है। दैनिक जीवन में सौर ऊर्जा का उपयोग संभव बनाकर टीपीआरईएल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबल विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

!-- Google tag (gtag.js) -->