दो साल पहले किया था प्रेम विवाह, नाराज पिता ने बेटी और दामाद को मारी गोली

मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपी) से सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक ने प्रेम विवाह करने पर अपनी बेटी और दामाद को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार चोपड़ा में एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई। गोलीबारी की इस घटना में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पीटे जाने से आरोपी की पिता की भी हालत गंभीर बनी हुयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त पीएसआई किरण मंगले ने अपनी बेटी तृप्ति और उसके पति अविनाश वाघ को अपने एक रिश्तेदार के हल्दी समारोह के दौरान गोली मार दी, जिसमें उनकी बेटी दामाद और अन्य रिश्तेदार शामिल हुए थे। पुणे के कोथरुड निवासी तृप्ति अविनाश वाघ (24) और अविनाश ईश्वर वाघ (28) ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। लड़की के पिता शिरपुर निवासी करण अर्जन मंगले (48) को यह विवाह मंजूर नहीं था और वे इस बात से नाराज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

!-- Google tag (gtag.js) -->