गौचर / चमोली। विकासखंड पोखरी के तहत संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ के प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद ममगाईं ने कहा कि छात्र / छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये अभिभावकों, शिक्षको व छात्र छात्राओं के मध्य अच्छा तालमेल होना आवश्यक है। यह बात उन्होंने अभिभावक – शिक्षक संघ की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रमुख आधार छात्र / शिक्षक एवं अभिभावक ही है। छात्रों के सही दिशा निर्देशन में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अभिभावकों से अपील करते हुऐ कहा कि अपने पाल्यों को नियमित साफ-सफाई के साथ स्कूल भेजें तथा विद्यालय के पठन-पाठन व गृह कार्य की जांच करते हुऐ जो भी समस्याऐं है स्वयं विद्यालय में आकर मुझे अवगत करायें ताकि समाधान हो सके।

निवर्तमान अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी (रिंकू) की अध्यक्षता में संपन्न हुई अभिभावक संघ की बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुऐ नवीन शिक्षा सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार को अध्यक्ष, श्रीमती गीता देवी को उपाध्यक्ष एवं गुड्डी रावत को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया। प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद ममगाईं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत तथा पुरानी कार्यकारिणी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। निवर्तमान अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने शिक्षक वर्ग से छात्र छात्राओं में नियमित संस्कार एवं नैतिक शिक्षा प्रदान करने की बात कही। नव नियुक्त अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कार्यकारिणी व विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद ममगाईं जी व शिक्षक वर्ग के सहयोग से कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर अनिता देवी, कैलाश रावत, विमला देवी, मंजू देवी, मीना देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, उषा देवी, सीता देवी, मानवेन्द्र सिंह, सतेश्वरी देवी, गीता देवी, गुड्डी देवी, कविता देवी, राजेश्वरी देवी, अनुसूया लाल, देवेन्द्र कुमार, जगदीश प्रसाद खाली, राजेश कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि आनन्द मणि देवली आदि मौजूद रहे।