चार साल की मासूम की गला घोंटकर बेहरमी से हत्या, दरिंदगी की आशंका

हरिद्वार। धर्मनगरी के रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से लापता हुई एक चार साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खुद मासूम के पिता ने काफी तलाश करने के बाद बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
गुरुवार (15 मई) को रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन पहंुचकर  सूचना दी थी कि 13 मई से उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. लेकिन शुक्रवार सुबह पिता खुद अपनी बेटी का शव लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि वो बेटी को ढूंढते-ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर टनल में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मासूम से दरिंदगी की आशंका भी जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में कुछ कहा जाएगा। हालांकि, शक के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही है। हरिद्वार के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम में ही मौत की वजह सामने आ सकेगी और यह भी सामने आएगा कि मासूम से दरिंदगी हुई है या नहीं. एक संदिग्ध प्रकाश में आया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

!-- Google tag (gtag.js) -->