यात्रा के दौरान अपने साथियों से बिछड़ी 03 बुजुर्ग महिलाओं को उनके साथियों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान

ऋषिकेश । रविवार की सायं ऋषिकेश पुलिस को नटराज चौक पर 03 बुजुर्ग महिलाये परेशान हालत में घूमते हुए मिली, जिस पर नटराज चौक पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा तीनो बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस बूथ पर बैठाकर उनसे जानकारी की गई तो उनके द्वारा अपना नाम मेवा, बतासी और मिश्री बताया तथा नौरंगाबाद गुर्जरों की ढाणी तिलोडी हरियाणा से अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ कांवड़ यात्रा के लिए आना बताया गया। उनके द्वारा बताया कि अपने गांव से वे कुल 11 महिलाएं आई थी तथा उनके द्वारा गाड़ी को किसी पार्किंग में किया था, जिसके बाद वे सभी दर्शन के लिए नीलकंठ गए थे लेकिन वापस आते समय वे तीनों अपने साथियों से बिछड़ गए, उन्हें उक्त स्थान की भी जानकारी नही है जहाँ उन्होंने गाड़ी खड़ी की थी।

तीनो बुजुर्ग महिलाये काफी घबराई हुई थी जिनको पुलिस द्वारा बूथ में बैठाकर पानी व जूस पिलाया गया तथा उनके साथियों को शीघ्र ढूढने का विश्वास दिलाया गया। तीनो बुजुर्ग महिलाएं बुजुर्ग एवं अनपढ़ होने के कारण घर का मोबाइल नंबर एवं थाना तथा जिले के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही थी, जिस पर बुजुर्ग महिलाओं द्वारा बताए गए गांव को पुलिस कर्मियों द्वारा गूगल पर सर्च कर संबंधित थाने के बारे में जानकारी की गई तथा संबंधित थाने में वार्ता कर महिलाओं के गांव के सरपंच से जानकारी कर पिकअप वाहन के ड्राइवर का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया।

ड्राइवर से वार्ता करने पर उसके द्वारा बताया गया की उक्त तीनों महिलाओं को उनके द्वारा काफी समय से तलाश किया जा रहा है, परंतु वह जिस स्थान पर रुके थे, उसकी स्पष्ट जानकारी नही दे पा रहा था, जिस पर ड्राइवर से मौके पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों से वार्ता कराने को कहा गया। मौके पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों के आईडीपीएल पार्किंग मे होने की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त तीनों बुजुर्ग महिलाओं को थाने की गाड़ी से आईडीपीएल पार्किंग में ले जाकर सकुशल उनके साथियों से मिलवाया गया। अपने साथियों से मिलकर तीनों महिलाएं काफी खुश हुई तथा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरकर उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रसंशा की गई।

!-- Google tag (gtag.js) -->