केदारनाथ के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को केदारनाथ विधायक ने किया सम्मानित

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में जीते पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। चन्द्रापुरी के स्यालसौड़ में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में केदारनाथ विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए। उन्हें माला पहनाकर एवं शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि यह कार्यक्रम एक दूसरे से परिचय प्राप्त करने के लिए आयोजित किया गया है।

आयोजन का मकसद सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए एक दूसरे की मदद करना है। कहा कि जब जीत की माला गले में पड़ती हैं तो जिम्मेदारी को भी बढ़ाता है। कहा कि यह जिम्मेदारी गांव के विकास की है जिसे हमें नये आयाम तक पहुंचाना है। कहा कि चुनाव में जीत के बाद आप जनता के प्रतिनधि बन जाते हैं, इसलिये चुनावी प्रतिद्वन्दिता को दरकिनार रखकर सबको साथ लेकर गांव के विकास में जुटना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि इस मूल मन्त्र को अपना कर जनता की सेवा करेंगे। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिपंस जयवर्धन काण्डपाल, गम्भीर सिंह बिष्ट, किरन देवी, अमित मैखण्डी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के अगस्त्यमुनि ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष बृजमोहन नेगी एवं भाजपा जिला महामंत्री ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में ऊखीमठ ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, अगस्त्यमुनि ज्येष्ठ प्रमुख शान्ति चमोला, भाजपा मलिा उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी, किरन शुक्ला, सम्राट राणा, अनूप रमोला, हरिहर रावत, बलबीर लाल, भाजपा के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में अगस्त्यमुनि ब्लॉक तथा ऊखीमठ ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->