फिर से परवान चढ़ने लगी केदारनाथ धाम की यात्रा

हर रोज हजारों की संख्या में दर्शन को पहुंच रहे यात्री
रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा एक बार फिर से परवान चढने लग गयी है। मौसम साफ होने पर हर रोज हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री बाबा केदार के दरबार पंहुच रहे हैं।
मानसून सीजन शुरू होने पर केदार धाम की यात्रा थम सी गयी थी और कई दिनों तक यात्रा पर ब्रेक भी लग गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है और रास्ते भी ठीक हैं। ऐसे में यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां पिछले दिनों कुछ ही संख्या में यात्री धाम पहुँच रहे थे, वहीं अब यात्रियों की संख्या हजारों में है। अभी तक 14 लाख 65 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
इन दिनों सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मोटरमार्ग भी ठीक है और सटल वाहनों का संचालन जारी है। जबकि गौरीकुंड के निकट जिस स्थान पर लगातार भूस्खलन हो रहा था, वहां पर इन दिनों भूस्खलन होना बंद है। ऐसे में यात्रियों को लगातार सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम की ओर भेजा जा रहा है। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये पैदल यात्रा मार्ग सहित यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा जवान तैनात किये गये हैं। धाम में यात्रियों की चहलकदमी होने से धाम भी भव्य नजर आ रहा है।

!-- Google tag (gtag.js) -->