अजमेर में क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स (CAP) का 37वां केंद्र शुरू, यूसुफ पठान ने किया उद्घाटन

अजमेर (राजस्थान): क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स (CAP) ने आज अजमेर के प्रेसिडेंसी स्कूल में अपने 37वें केंद्र का भव्य उद्घाटन किया। यह राजस्थान में CAP का पांचवां सेंटर है, जो राज्य और आसपास के क्षेत्रों में उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर और CAP के सह-संस्थापक यूसुफ पठान ने केंद्र का उद्घाटन किया। उनकी मौजूदगी ने अकादमी की उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

इस अवसर पर, यूसुफ पठान ने कहा, “हमारा उद्देश्य देश के हर कोने में मौजूद क्रिकेट प्रतिभा को पहचान कर उसे सही दिशा देना है। अजमेर में नया सेंटर हमारी इसी मुहिम का अहम हिस्सा है। यहां युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देकर क्रिकेट के भविष्य को संवारने का प्रयास किया जाएगा।”

CAP अब तक 15,000 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे चुका है और 450 से ज्यादा खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी सहित देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंटों में पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुका है।

CAP के प्रबंध निदेशक हरमीत वसदेव ने कहा, “अजमेर में हमारा विस्तार यहां की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए एक रणनीतिक कदम है। हमारी विशेष पाठ्यक्रम पद्धति में तकनीकी विश्लेषण उपकरण जैसे स्टांसबीम (StanceBeam) और विशेषज्ञ कोचिंग शामिल हैं, ताकि निरंतर नई प्रतिभाएं तैयार की जा सकें। हाल ही में एक प्रमुख भारतीय एनबीएफसी के साथ हमारी साझेदारी के तहत कई महिला खिलाड़ियों को वार्षिक क्रिकेट छात्रवृत्ति प्रदान की गई है, जो खेलों में समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”

देशभर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए CAP इस वर्ष टियर-2 और टियर-3 शहरों में 25 से अधिक नए केंद्र शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। जल्द ही हैदराबाद, बेरहामपुर (ओडिशा), मधुबनी (बिहार), करीमनगर (तेलंगाना) और कोलकाता में नए केंद्र लॉन्च किए जाएंगे।

!-- Google tag (gtag.js) -->