देहरादून: ओलंपस हाई ने दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम — सीबीएसई सहोदया फिल्म मेकिंग और प्रेजेंटेशन — की मेजबानी की, जो आज विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देहरादून के प्रमुख विद्यालयों जैसे स्कॉलर्स होम, दून स्कॉलर्स, द होराइज़न, द इंडियन अकादमी, हिमज्योति और ओलंपस हाई के छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन के ज़रिए छात्रों को फिल्म निर्माण की कला सीखने और अपने कौशल, टीमवर्क व स्टोरीटेलिंग की प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला।

कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ ओलंपस हाई के प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला, डायरेक्टर अकादमिक्स डॉ. अनुराधा पुंडीर मल्ला और प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात् कार्यक्रम के उद्देश्य और…