चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
निजमुला घाटी की लाइफ लाईन एक मात्र मोटरमार्ग बार बार बाधित होने से 12 ग्राम सभा के 20 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली बिरही-निजमुला सड़क है। आज फिर बाधित हो गई थी, सोमवार सुबह निजमुला विरही सड़क के काली चट्टान पर अचानक पहाड़ से पत्थर आने से वाहन गाड़ी नबर UK 07 TA 5265 क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन चालक भी घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने चालक को अपने निजी वाहन से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जहां वाहन चालक की स्थिति खतरे से बाहर है।
गनीमत रही कि वाहन में कोई अन्य सवार नहीं था बता दे कि वाहन चालक स्कूल के अध्यापकों को हाईस्कूल गाड़ी गांव छोड़ने गया था, जो कि वापसी में ये हासदा हो गया। अचानक चट्टान से पत्थर एक साथ सड़क पर आ गए, जिससे वाहन बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक घायल हो गया। इससे पहले भी करीब एक सप्ताह तक सडक मलबा और बोल्डर आने से बाधित रही। ग्राम सैंजी के पूर्व प्रधान ने बताया कि जब तक इस चट्टान का स्थाई ट्रीटमेंट नहीं हुआ तब तक खतरा बरकरार रहेगा।
