चमोली जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

चमोली । जिलाधिकारी गौरव कुमार ने श्री बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना कर सभी जनपदवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।बदरीनाथ मंदिर पहुंचने पर बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया तथा उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रिवर फ्रंट विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल से धाम में किए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और ब्रह्मकपाल क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने एराइवल प्लाजा का भी निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।बदरीनाथ भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तीर्थ पुरोहित एवं पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भेंट की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, तहसीलदार महेंद्र आर्य, अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->