देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गणेश गोदियाल को तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूकेपीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के इस निर्णय को आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। गणेश गोदियाल पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए जाने जाते हैं।

उत्तराखंड के सभी जिलों में कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों की सूची भी जारी की है, जिनमें अल्मोड़ा से भूपेन्द्र सिंह भोज, बागेश्वर से अर्जुन चन्द्र भट्ट, चमोली से सुरेश दिमरी, चम्पावत से चिराग सिंह फर्त्याल, देहरादून शहर से डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, हल्द्वानी से गोविंद सिंह बिष्ट, काशीपुर से ममता रानी, रुद्रपुर से उत्तम असवाल,देवप्रयाग से मनोहर सिंह टोलिया, हरिद्वार से अमन गर्ग, कोटद्वार से मीनादेवी, नैनीताल से राहुल छिमवाल, पौड़ी गढ़वाल से विनोद सिंह नेगी, टिहरी गढ़वाल से प्रदीप सिंह रावत सहित कुल 27 जिलों के अध्यक्ष शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह नई टीम प्रदेश में संगठन को और सक्रिय करने तथा आगामी चुनावों की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से बनाई गई है।
