चन्दर रोड पर दो समुदाय के बीच विवाद पथराव, कई घायल

  • घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल ले जाया गया
  • देर रात तक डालनवाला थाना में जमा रहे लोग
  • स्थिति तनावपूर्ण, मौके पर भारी फोर्स तैनात

देहरादून। डालनवाला थाना क्षेत्र के चन्दर रोड पर मंगलवार रात दोनों दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट की घटना तूल पकड़ गई। दोनों ही पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। माहौल इतना गरमाया कि पथराव तक पहुंच गया। देर रात खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनात करनी पड़ी।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि हिंदू पक्ष के दो युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने उन्हें रोका और मारपीट कर दी। इसके बाद परिवार उनके वालों से भी मारपीट का आरोप है। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया।

एसपी सिटी के मुताबिक पथराव में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में ले जाया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डालनवाला, नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घटना के बाद कोरोनेशन अस्पताल में भी कुछ संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

एसपी सिटी का कहना है कि स्थित नियंत्रण में करने के लिए फोर्स तैनात की गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर डालनवाला थाने में भी लोग इकट्ठे एकत्र हो गए थे।

!-- Google tag (gtag.js) -->