गांव, विद्यालय और छात्राओं तक पहुंची चमोली पुलिस, सुरक्षा व सजगता का दिया मजबूत संदेश

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )

जनपद चमोली में अपराधों की रोकथाम, युवाओं को सही दिशा देने एवं महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से चमोली पुलिस द्वारा समग्र जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी लंगासू अमनदीप सिंह द्वारा ग्राम सभा उत्तरों में ग्रामवासियों को तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, यातायात नियमों के पालन एवं महिला सुरक्षा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड एवं सोशल मीडिया अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

विद्यालय में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि भविष्य और परिवार को भी अंधकार की ओर ले जाता है। साथ ही यातायात नियमों के पालन को जीवन सुरक्षा से जोड़ते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट एवं निर्धारित गति सीमा का पालन करने का संदेश दिया गया।

इसी क्रम में उपनिरीक्षक संदीप देवरानी द्वारा राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज थराली में छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव, नशे से दूर रहने एवं आत्म-सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया। छात्राओं को निर्भीक होकर अपनी समस्याएं साझा करने, किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या असहज स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने तथा महिला हेल्पलाइन एवं आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई। चमोली पुलिस द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और मार्गदर्शन की सहभागी है। जनता और पुलिस के आपसी सहयोग से ही एक सुरक्षित, सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण संभव है।

जनपद चमोली पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि युवा वर्ग, महिलाएं और आम नागरिक अपराधों से सतर्क रहते हुए सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।

!-- Google tag (gtag.js) -->