कलश यात्रा से शुरू हुई श्री घंटाकर्ण देवता की कथा 

देहरादून। महालक्ष्मी वेडिंग पॉइंट में आयोजित श्री घंटाकर्ण देवता की कथा का शुभारंभ नागेश्वर शिवमन्दिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर यात्रा में शामिल हुई। ढोल नगाड़ों से भव्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसके बाद पूजा अर्चना कर कथा प्रारंभ की गई। कथा व्यास आचार्य पंडित लोकेंद्र बिजल्वाण ने भगवान घंडियाल के दिव्य एवं भव्य स्वरूप के दर्शन कराए और घंडियाल देवता की महिमा का वर्णन किया। आचार्य पंडित विनोद कोठारी द्वारा मंत्रोच्चार से विधिवत पूजन कार्य किया गया।इस अवसर पर सजवान वंश हितकारनी कमेटी एवं श्री घंटाकर्ण श्रद्धालु समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सजवाण हरेंद्र सजवान कुलबीर सजवान वीरेंद्र सजवान चित्रपाल सजवान सुमन सिंह सजवान जगमोहन सजवान संदीप सजवान दीवान सिंह सजवान नीलम सजवान सुषमा सजवान माया बीना किरण रिंकी बिंदु आदि शामिल थे।

!-- Google tag (gtag.js) -->