गणतंत्र दिवस 2026 के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Dehradun : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पूर्व पार्षद रमेश कुमार मंगू द्वारा डॉ. लाल पैथलैब, टर्नर रोड के सहयोग से एक रियायती स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगू इससे पहले भी क्षेत्र में कई सराहनीय सामाजिक कार्य कर चुके हैं, जिनकी स्थानीय लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जाती रही है।

यह स्वास्थ्य जांच शिविर 24 और 25 जनवरी (शनिवार एवं रविवार) को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में आम जनता के लिए ₹10-₹10 में विभिन्न रक्त जांच (Blood Tests) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि हर वर्ग के लोग अपनी सेहत की जांच करा सकें।

डॉ. लाल पैथलैब टर्नर रोड के स्वामी निखिल मेहरोत्रा ने बातचीत में बताया कि इस प्रकार की स्वास्थ्य योजना हर तीन महीने में आयोजित की जाती है, ताकि क्षेत्र के लोगों को कम लागत में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं।

!-- Google tag (gtag.js) -->