देहरादून: देहरादून स्थित उत्तराखंड विधानसभा भवन में आज Titan Eye+ के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के नेत्र स्वास्थ्य की जांच कर समय रहते आवश्यक परामर्श एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराना रहा।

शिविर के दौरान Titan Eye+ की विशेषज्ञ टीम द्वारा आधुनिक उपकरणों के माध्यम से आंखों की जांच की गई, जिसमें दृष्टि परीक्षण, आंखों की सामान्य समस्याओं की पहचान एवं आवश्यक सुझाव प्रदान किए गए। विधानसभा के बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी नेत्र जांच करवाई।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यस्त कार्यशैली के बीच स्वास्थ्य संबंधी इस प्रकार के शिविर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस सफल आयोजन के लिए Titan Eye+ के स्टोर मैनेजर हंसराज अग्रवाल, ऑप्टोमेट्रिस्ट मानव भटनागर एवं सहयोगी स्टाफ कुलदीप जी सहित पूरी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।
इस अवसर पर विधानसभा के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारीगण एवं आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
