देहरादून नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे के प्रभावी प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण और अभिनव पहल की शुरुआत की 

देहरादून । गुरुवार को देहरादून नगर निगम द्वारा शहर में प्लास्टिक कचरे के प्रभावी प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण और अभिनव पहल की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में नगर निगम देहरादून एवं मनसा फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से नगर निगम परिसर के बाहर एक स्वचालित प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन की स्थापना की गई है।

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि प्लास्टिक बोतलों से उत्पन्न कचरा शहरी स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु नगर निगम द्वारा चरणबद्ध तरीके से पूरे देहरादून शहर में लगभग 50 स्वचालित प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनें प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित किए जाने की योजना है। इन मशीनों के माध्यम से उपयोग की गई प्लास्टिक बोतलों को तुरंत क्रश कर उनके आयतन को कम किया जाएगा, जिससे उनके संग्रहण, परिवहन एवं वैज्ञानिक निस्तारण में सुविधा होगी।

इस पहल से सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक बोतलों के खुले में फेंके जाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। साथ ही, यह पहल स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के उद्देश्यों को सशक्त करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम सिद्ध होगी।

इस स्वचालित प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन का उद्घाटन माननीय महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामि बंसल (आई०ए०एस) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त, प्रवीन कुमार (आई०ए०एस), मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अविनाश खन्ना, राजवीर सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त एवं सफाई निरीक्षक आदि भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भविष्य में इन मशीनों को बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, बस स्टैंड, पार्क एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा, ताकि प्लास्टिक कचरे का स्रोत पर ही प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
नगर निगम देहरादून सतत विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की तकनीकी एवं नवाचार आधारित पहलों के माध्यम से शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं प्लास्टिक-मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

!-- Google tag (gtag.js) -->