बद्रीनाथ उपचुनाव–निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने प्रचार किया तेज। मामला हुआ त्रिकोणीय।

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है । निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने निजमुला घाटी के गांवों का दौरा किया। पाणा, ईरानी ,झींझी , पगना, दूरमी, निजमुला , सैंजी , ब्यारा, गौना, गाड़ी गांवों में जन संपर्क के दौरान नवल खाली ने कहा कि ये सिर्फ चुनाव नही है ,ये बद्रीनाथ की जनता का भाजपा कांग्रेस के खिलाफ एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने जनता को अपना गुलाम समझ लिया है जो दलबदल करके जनता पर अनावश्यक चुनाव थोप रहे हैं।

नवल खाली ने कहा कि इन पार्टियों को सबक सिखाने का एक ही तरीका है कि जनता इस बार अपने निर्दलीय प्रत्याशी को जितवाए ताकि केंद्र तक के नेता हिल जाएं और उनको जनता की ताकत का अंदाजा हो जाय।उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा कांग्रेस के जीतने हारने से सरकार तो बदलनी नही है ऐसे में निर्दलीय के पक्ष में जनता को इसबार अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी।

नवल खाली ने कहा कि उन्हे दशोली, जोशीमठ और पोखरी की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है। यही मौका है जब जनता इन दोनो पार्टियों को शिकस्त देकर अपनी ताकत पूरे देश में दिखा सकती है ।

2 thoughts on “बद्रीनाथ उपचुनाव–निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने प्रचार किया तेज। मामला हुआ त्रिकोणीय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->