हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़

जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर घायल

हरिद्वार । रुड़की के नगला इमरती क्षेत्र में खनन कारोबारी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बदमाशों से बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे अब अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी ली।

गौर हो कि हरिद्वार के बहादराबाद के शांतरशाह निवासी गुलाम साबिर को कुछ दिन पहले गाधारोणा से कोर कॉलेज मिट्टी लाने की परमिशन मिली थी। आरोप है कि इसके बाद से ही खनन कारोबारी को धमकियां मिल रही थी। 3 दिन पहले जब गुलाम साबिर कुछ लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर रुड़की से लंढौरा की ओर जा रहे थे।

तभी नगला इमरती बाईपास के पास पीछे से एक बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक कार पर फायरिंग शुरू कर दी। कार को स्पीड में दौड़ाने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें लगा कि वो फायरिंग से नहीं बच सकते हैं, जिसके बाद उन्होंने अंडरपास पार किया फिर कार को सड़क किनारे छोड़ दिया। जिसके बाद वो खेतों की ओर भाग गए।

!-- Google tag (gtag.js) -->