चेजिंग रूम के अंदर आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जला

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में श्मशान घाट के सामने चेजिंग रूम के अंदर आग लगने से वहां सो रहा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि वह भीख मांगकर गुजारा करता था और चेंजिंग रूम में ही सोता था। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि कनखल श्मशान घाट के सामने बैरागी कैंप में गंगा के किनारे बने चेंजिंग रूम में आग लग गई है। सूचना पर एसओ मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान और मायापुर से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो एक व्यक्ति का शव जला हुआ पड़ा था।

!-- Google tag (gtag.js) -->