ढाटमीर में लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग बुरी तरह से झुलसा

उत्तरकाशी । मोरी के ग्राम पंचायत ढाटमीर के मारोड़ी तोक में लकड़ी के एक मकान में अचानक आग लग गई। जिसमें घर में मौजूद एक बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय निवासी राजपाल रावत ने बताया कि बीते रविवार देर रात में ढाटमीर के मारोड़ी तोक में वरदान सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घर के अंदर मौजूद बुजुर्ग शोभाराम को बाहर निकाला, लेकिन तक तक वो आग में झुलस गए थे। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को बुझाया। आग इतनी भयानक थी कि घर का सारा सामान खाद्यान्न, कपड़े, रजाई, गद्दे, बर्तन और जेवरात जलकर राख हो गया।
बुरी तरह से झुलसे बुजुर्ग को भेजा गया हायर सेंटर: वहीं, ग्रामीणों की सूझबूझ से आग को अन्य घरों में फैलने से रोका गया। आग बुझाने ग्रामीणों के पसीने छूट गए। गंभीर रूप से झुलसे शोभाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मोरी तहसील के ढाटमीर गांव में आग की सूचना मिलते ही राजस्व टीम को क्षति का आकलन करने और जरूरी मदद के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। – गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी

!-- Google tag (gtag.js) -->