धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के स्पेसएक्स क्रू-9 (जिसमें भारत में जन्मी महिला अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और तीन अन्य शामिल हैं) ने एजेंसी के नौवें वाणिज्यिक क्रू रोटेशन मिशन को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में पूरा किया और बुधवार तडक़े 03:27 बजे अमरीका की खाड़ी में फ्लोरिडा के तल्हासी के तट पर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सुरक्षित रूप से उतरा। अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में नासा ने कहा कि उसके अंतरिक्ष यात्री निक हेग, Sunita Williams और बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव शाम 5:57 बजे पूर्वी समय पर पृथ्वी पर लौट आए।

!-- Google tag (gtag.js) -->