रेवेदा भट्ट और कृषिव नागपाल बने हेड गर्ल और स्कूल कैप्टन

देहरादून: आर्यन स्कूल में आज इन्वेस्टिचर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने आधिकारिक रूप से शपथ ग्रहण की।
समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल वैभव वडेरा ने अपने प्रेरणादायक भाषण में नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को निष्ठा, ईमानदारी और अनुकरणीयता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सीख दी।
नवनियुक्त छात्र परिषद के प्रमुख सदस्यों में हेड गर्ल रेवेदा भट्ट, स्कूल कैप्टन कृषिव नागपाल, वाइस हेड गर्ल चांदनी कुमारी, स्कूल वाइस कैप्टन ऋषभ शर्मा, स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रणल सिंघल और प्रिया चंदेल, तथा इवेंट कोऑर्डिनेटर मान्या मित्तल, गीत मित्तल, दिव्यांशु गोस्वामी और यश पाठक शामिल थे।
स्कूल की चेयरपर्सन सिम्मी गुप्ता ने छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कार्यों से प्रेरणा देने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।