रूद्रपुर। जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार दंपति उमा और मोहन सिंह दरउ रोड होते हुए किच्छा को आ रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने दोनों को डंपर के नीचे से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक किच्छा तहसील के शांतिपुर नंबर 3 के रहने वाले हैं।
दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

रूद्रपुर। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं अन्य कई घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास एक टाटा एस गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसके बाद ई-रिक्शा अनियंत्रित हो बाइक से जा टकराया। इस दौरान बाइक में बैठे अंबा प्रसाद और गिरीश घायल हो गए। जबकि ई-रिक्शा चालक समेत तीन घायल हो गए। आनन फानन में पांचों घायलों को किच्छा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने बाइक सवार अंबा प्रसाद, निवासी बहेड़ी को मृत घोषित कर दिया। जबकि ई-रिक्शा चालक नन्हे शाह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।