देहरादून। हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र से तीर्थ पुरोहित, पुरानी अनाज मंडी चौक बाजार ज्वालापुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड भू-संपदा अपीलीय अधिकरण में प्रशासनिक सदस्य पद पर नियुक्त किया है।

उत्तराखंड शासन के उपसचिव अर्पण कुमार राजू द्वारा जारी आदेश में उन्होंने भू संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-46 (3) एवं धारा-47 (1), (2) तथा उत्तराखण्ड भू-संपदा (विनियमन तथा विकास) (सामान्य) नियमावली, 2017 के नियम 25 के अधीन गठित चयन समिति की संस्तुतिनुसार उत्तराखण्ड भूसंपदा अपीलीय अधिकरण (Uttarakhand Real Estate Appellate Tribunal) में मनोज कुमार को प्रशासनिक सदस्य के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियुक्त किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
प्रशासनिक सदस्य, उत्तराखण्ड भूसंपदा अपीलीय अधिकरण में नियुक्त पदधारक को उत्तराखण्ड भूसंपदा (विनियमन और विकास) (सामान्य) नियमावली, 2017 के नियम-26 में प्रदत्त प्राविधानानुसार नियत वेतन एवं सुविधाए अनुमन्य होंगी। केन्द्रीय भूसंपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-47 (1) में प्रदत्त व्यवस्थानुसार प्रशासनिक सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष से अनधिक अवधि तक अथवा अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष में से, जो भी पहले घटित हो, तक रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।