रायपुर विधायक उमेश शर्मा’काऊ’ तथा महापौर सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नेहरु कालोनी के पार्क में जमा हुए लोग 

देहरादून। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के फलस्वरूप रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर विधायक उमेश शर्मा’काऊ’ तथा महापौर सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग नेहरु कालोनी के पार्क में जमा हुए। रैली स्थल से भारत माता तथा “ऑपरेशन सिंदूर” के रणबांकुरों की जयघोष करते हुए हाथों में तिरंगा लिए हुए राहुल डेरी,फव्वारा चौक होते हुए शहीद मेजर चित्रेेश स्मारक धर्मपुर तथा शहीद ऑन्दोलनकारी रविन्द्र सिंह रावत स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित कर वापस नेहरु कालोनी पार्क पहुंचे। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में अजबपुुर मंडल की अध्यक्ष सुषमा कुकरेती,वीरचन्द्र सिंह गढवाली मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बडोनी,एडवोकेट एन के गुसाईं,आर पी नौटियाल,सुनील जुयाल,चन्द्र प्रकाश जखमोला, दोनों मंडलों के पार्षद तथा सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष,नौजवान तथा स्कूली ड्रेस पहने हाथों में तिरंगा तथा देश,सरकार तथा सेना के समर्थन की तख्तियां लेेकर स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->