देहरादून। विधायक चकराता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बुधवार को श्री महासू देवता मंदिर प्रबंधन समिति हनोल के प्रतिनिधिमंडल ने ‘महासू मंदिर हनोल मास्टर प्लान’ के सम्बन्ध में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन आनंद वर्धन से सचिवालय में मुलाकात की।

मंदिर प्रबंधन समिति ने हनोल में प्रस्तावित मास्टर प्लान के अनुबंध को लेकर विधायक प्रीतम सिंह के माध्यम से अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य सचिव महोदय को अवगत कराया कि मास्टर प्लान के विकास में पर्यटन विभाग द्वारा मनमाने ढंग से कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई है तथा मास्टर प्लान के विकास में मंदिर प्रबंधन समिति व स्थानीय ग्रामीणों के सुझाव एवं बिंदुओं को सम्मिलित नहीं किया गया। मास्टर प्लान के विकास में किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की योजना एवं अनुबंध तैयार किया गया है।
प्रस्तावित मास्टर प्लान के विकास में मंदिर समिति की अनदेखी किए जाने से स्थानीय लोगों में व्याप्त असंतोष व नाराज़गी के दृष्टिगत विधायक प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव से मंदिर प्रबंधन समिति को विश्वास में लेकर मास्टर प्लान के विकास की रूपरेखा एवं अनुबंध किए जाने का तथा मास्टर प्लान के विकास के साथ जनजातीय समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित किये जाने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव द्वारा प्रतिनिधिमंडल को इस सम्बंध में यथासंभव साकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर ‘श्री महासू देवता मंदिर प्रबंधन समिति हनोल’ के वरिष्ठ सदस्य एवं संयोजक चंदराम राजगुरु, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत व वरिष्ठ सदस्य राजाराम शर्मा उपस्थित रहे।