नई दिल्ली। कलर्स का शो ‘मंगल लक्ष्मी’ हमेशा आम ज़िंदगी की भावनात्मक ऊँच-नीच को दिल छूने वाले अंदाज़ में दर्शाता आया है—और जब दर्शकों को लगा कि अब और कुछ नया नहीं हो सकता, तभी शो ने अब तक का सबसे बड़ा धमाका कर दिया!

एक अप्रत्याशित मोड़ में मंगल अपनी बीमार माँ शांति की भावनात्मक इच्छा को पूरा करने और उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए कपिल से सगाई करने को तैयार हो जाती है। उधर लक्ष्मी, मंगल के इस फैसले से बेहद खुश होती है और अपनी बहन के नए जीवन की शुरुआत का जश्न मनाती है। लेकिन जैसे ही मंगल और कपिल मंडप में अंगूठी पहनाने वाले होते हैं, एक तूफान सा आ जाता है। आदित, मंगल को किसी और के साथ स्वीकार करते नहीं देख पाता और सगाई में घुसकर हंगामा खड़ा कर देता है। वह कपिल को धमकाता है और सारी रस्म को उथल-पुथल कर देता है।
अब जब भावनाएं चरम पर हैं, अधूरे सच सामने आने लगे हैं और तनाव बढ़ता जा रहा है—‘मंगल लक्ष्मी’ एक जबरदस्त मोड़ की ओर बढ़ रहा है। आगे क्या होगा? क्या सगाई पूरी होगी? क्या मंगल अपनी माँ शांति के लिए अपनी खुशी फिर से कुर्बान कर देगी? या फिर वह पहली बार खुद को चुनेगी और उस शादी से इनकार कर देगी जो उसने कभी चाही ही नहीं? जवाब मिलेंगे इस रोमांचक कहानी में!
देखिए ‘मंगल लक्ष्मी’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर