आचार्य 108 सौरभ सागर जी महाराज का देहरादून नगर में भव्य मंगल प्रवेश सम्पन्न

देहरादून । उत्तराखंड राज्य के राजकीय अतिथि एवं संस्कार प्रणेता, ज्ञानयोगी, जीवन आशा हॉस्पिटल के प्रेरणा स्रोत परम पूज्य आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज का देहरादून नगर में भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ।

पूज्य आचार्य श्री का यह मंगल प्रवेश रिस्पना पुल से पदयात्रा के रूप में प्रारंभ हुआ, जो धर्मपुर, आराघर, रेस कोर्स चौक होते हुए प्रिंस चौक स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन (60 गांधी रोड) तक संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर जिनवाणी जाग्रति मंच, जैन मिलन केंद्रीय कार्यकारिणी, महिला अंचल, आदि-अनादि संभाग, दिगम्बर जैन महासमिति, जैन मंदिर माजरा, सुभाष नगर, प्रभु समर्पण समिति, महाकाल सेवा समिति सहित जैन समाज की समस्त शाखाओं के प्रतिनिधियों एवं भक्तों ने जगह-जगह पाद प्रक्षालन, आरती, रंगोली, झांकियों और पुष्प वर्षा द्वारा पूज्य आचार्य श्री का अभिनंदन किया।

दिल्ली एवं अन्य नगरों से आए भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीतमय कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। जैन भवन पहुँचने पर वर्षायोग समिति एवं जैन समाज देहरादून द्वारा पूज्य आचार्य श्री की गरिमामयी अगवानी की गई। इस अवसर पर आयोजित भव्य स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ थपलियाल (मेयर, देहरादून) तथा विशाल गुप्ता (अध्यक्ष, निकाय प्रकोष्ठ) की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर आचार्य श्री ने सभी भक्तगणों का आशीर्वाद देकर मनोबल बढ़ाया एवं उनके उत्साह की अपने मुखारविंद से ओजस्वी विचारों द्वारा सराहना की

कार्यक्रम का शुभारंभ जैन मिलन प्रगति द्वारा मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात सौरभ सागर बालिका मंच द्वारा स्वागत गीत की मोहक प्रस्तुति दी गई। भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आध्यात्मिकता की ऊँचाई प्रदान की गई। इस मंगल अवसर पर ऋषिकेश ,सरधना, मेरठ, दिल्ली, मुज़फ्फरनगर, ग़ाज़ियाबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->