400 से ज्यादा दिव्यांगों के उम्मीद की किरण बना नारायण सेवा संस्थान

निःशुल्क शिविर में प्रदेश भर से आए दिव्यांगों को पर्यटन मंत्री ने दी शुभकामनाएं
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि नारायण सेवा संस्थान वर्षों से “नर में नारायण” की भावना के साथ दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित है। संस्थान द्वारा लखनऊ में आयोजित इस शिविर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को सशक्त बनाने का जो संकल्प लिया गया है, वह अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संस्थान परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। शिविर में पहुंचे सभी दिव्यांगजन नए जीवन की ओर अग्रसर हों, ऐसी मंगलकामना करता हूँ। सरकार उनकी हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर, मेक ए चेंज फाउंडेशन यूके, गोल्डन जुबली और स्वामीनारायण मन्दिर विल्सडन यूके के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को दयाल गेटवे होटल, गोमती नगर में आयोजित निःशुल्क ऑपरेशन जांच-चयन और नारायण लिंब व केलिपर्स माप केम्प सेवार्थ कही। शिविर उद्घाटन मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री के संदेश के साथ पूर्व गो सेवा अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, संस्थान ट्रस्टी देवेंद्र चौबिसा, संरक्षक महेश अग्रवाल, प्रतिभा श्रीवास्तव, संजय खन्ना, एल पी पांडे और गीता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और लखनऊ के सम्मानित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए संस्थान संरक्षक खन्ना ने कहा मैं संस्थान की सेवाएं देखकर अभिभूत हूँ। राजस्थान से चलकर लखनऊ आई संस्थान दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आने पर संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों के हितार्थ नारायण सेवा संस्थान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
गोसेवा आयोग पूर्व अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा यहाँ आना मेरा सौभाग्य है। इस संस्थान के हाथ मजबूत करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए। संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास और कार्य कर रही है, वह अनुकरणीय है।
विजिट के दौरान मेहमानों ने इस शिविर में भाग लेने आये दिव्यांगजन के उद्गार सुने और डॉक्टर टीम से उपचार और लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया भी जानी। प्रारम्भ में संस्थान ट्रस्टी – निदेशक देवेंद्र चौबीसा और मीडिया प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ ने मुख्य अतिथियों और मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ की परंपरा अनुसार अभिनंदन किया। साथ ही चौबीसा ने संस्थान की निःशुल्क सेवाएं ऑपरेशन, नारायण लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना, आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने जैसे अनेक प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने आज के केम्प की जानकारी देते हुए कहा 402 से अधिक सभी आयु वर्ग के दिव्यांगों ने कैंप का लाभ उठाया। ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने शिविर की रिपोर्ट बताते हुए कहा संस्थान की डॉक्टर व पीएंडओ टीम ने सभी दिव्यांगों को देखा और 165 दिव्यांगों का नारायण लिंब हाथ -पैर और 120 जन का कैलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 83 दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु किया गया।
शिविर प्रभारी हरि प्रसाद लड्ढ़ा ने बताया कि आज के कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित दिव्यांगों को करीब 2 से 3 माह बाद नारायण लिंब पुनः लखनऊ में शिविर आयोजित कर पहनाए जाएंगे। संस्थान द्वारा निर्मित ये नारायण लिंब गुणवत्ता युक्त है और वजन में हल्के हैं। उपयोग में टिकाऊ रहेंगे। सभी रोगियों को संस्थान की ओर से निःशुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार प्रदान किया गया। संस्थान की 40 सदस्य टीम ने सेवाएं दी।
नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक श्री कैलाश मानव जी को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री अलंकरण से नवाजा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में 30 मई को दिल्ली में मानव जी को सामुदायिक सेवा एवं सामाजिक उत्थान श्रेणी में सम्मानित किया है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके हैं। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थान अब तक 40 हजार से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है। संस्थान अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।

!-- Google tag (gtag.js) -->