सड़क हादसा: एक की मौत, दो लोग घायल

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हर दिन किसी न किसी जिले के किसी क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ ही जाती हैं। वहीं गुरुवार को एक ओर मामला उत्तरकाशी जनपद से सामने आया है जहां एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
बता दें गुरुवार दोपहर 01ः50 बजे तहसील चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत अदनी रौंतल मोटर मार्ग पर एक वाहन संख्या-यूके-10सीए-8081 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के वक्त वाहन में 3 लोग सवार थे। जिसमें 2 लोग घायल हुये है। एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया।
दुर्घटना में मृत व्यक्ति के शव को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। जिसे जेसीबी के माध्यम से उठाने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस, राजस्व टीम, चउहेल-रबइ, एसडीआरएफ आदि मौजूद है। हाइड्रा मशीन चिन्यालीसौड़ में है। जिसका ऑपरेटर उत्तरकाशी से भेजा गया है। इस हादसे में
सूरज सिंह पुत्र शैलेन्द्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी- ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार के पश्चात जिसे हायर सेन्टर दून अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया है। रामशंकर पुत्र चन्द्रमोहन, उम्र 72 वर्ष, निवासी-ग्राम रोंतल, चिन्यालीसौड़ शामिल है। 108 के माध्यम से जिसे सीएचसी चिन्यालीसौड़ में लाया जा रहा है। सड़क हादसे में अजय सिंह पुत्र चन्दन सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी- कुमराडा, चिन्यालीसौड़ की मौत हुई है।

!-- Google tag (gtag.js) -->