कृषि मंत्री गणेश जोशी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पंतनगर में किया वृक्षारोपण

रुद्रपुर। प्रदेश के कृषि एवं जनपद ऊधम सिंह नगर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत एक फलदार पौधे का रोपण किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है, बल्कि मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अनूठा माध्यम भी है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एक वृक्ष हम मां के नाम लगाएं और उसकी देखभाल भी उसी ममता के साथ करें, जिस प्रकार मां अपने बच्चों की करती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरणीय चेतना का सुंदर संगम है।

!-- Google tag (gtag.js) -->