गौला नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत, 14 घंटे बाद मिले शव

बच्चे के शव मिलने से परिवारों में मचा कोहराम
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ। नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने करीब 14 घंटे के बाद दोनों छात्रों के शवों को नदी से बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया गांव के निवासी 15 वर्षीय अंकित भौर्याल और 15 वर्षीय कृष दानू दोनों दोस्त मंगलवार शाम उमस और गर्मी से बचने के लिए गौला नदी में नहाने गए थे। देर शाम तक भी दोनों वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण समेत क्षेत्र वासियों ने उनकी ढूंढ खोज शुरू की। पूरी रात ढूंढने के बावजूद उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद बुधवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान गौला नदी के किनारे दोनों के कपड़े मिले। जिससे बच्चों के नदी में डूबने का शक गहरा गया। इसके बाद गांव के ही गोताखोरों को बुलाया गया। घंटों खोजबीन के बाद नदी में पहले एक बच्चे का शव मिला, उसके बाद दूसरे बच्चे का भी शव बरामद हुआ। एक साथ दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों के अनुसार अंकित कक्षा 9 और कृष कक्षा 10 का छात्र था। यह दोनों मोटाहल्दू के एक निजी विद्यालय में पढ़ते थे।
एडीएम नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व विभाग और पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि बरसात के दौरान नदी नालों के किनारे ना जाएं। उसके बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी में नहा रहे हैं। ऐसे में लोगों को नदी नालों में नहाने से बचना चाहिए। बताया जा रहा कि जिस जगह पर घटना घटी है, वहां खनन सीजन में नदी से खनन होता है और खनन के कारण अधिक गहराई बढ़ जाती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बच्चे के डूबने के बाद दूसरे बच्चे ने उसको बचाने की कोशिश की होगी। जिसके चलते दोनों की मौत हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि बारिश के दौरान नदी नालों में नहाने ना जाएं।

!-- Google tag (gtag.js) -->